Sunday, February 26, 2017

बरेली मे आयोजित सुन्नी कान्फे्रस में शिरकत करेंगे कई देशो के उलेमा मुफ्ती साजिद हसनी . पूरनपुर। सुन्नी काफे्रंस मे आएगे कई खानकाहों के सज्जादा नशीन रजा मस्जिद में तहरीक ए तहफ्फुज ए सुन्नियत की ओर से एक प्रेस मीटिंग का आयोजन किया जिसका शुभारम्भ कुरान व नात व मनकबत से किया गया मिटिंग की सरपरस्ती हजरत मौलाना अहसन रजा खान सज्जादा नशीन दरगाह आला हजरत ने की जबकि अध्यक्षता सदर आईम्मा-ए-मसाजिद हाफिज जकी खान नूरी . जबकि कियादत इस्लामिक स्कालर मुफ्ती नूर मोहम्मद हसनी कादरी ने की। टी0टी0एस तहरीके तहफ्फज सुन्नियत की मीटिंग को खिताब करते हुए मुफ्ती साजिद हसनी ने कहा कि दरगाह आला हजरत से जुड़े संगठन तहरीक तहफ्फुजे सुन्नियत एवं विश्व शान्तीमंच की ओर से बरेली इस्लामिक इंटर कालेज में 2 मार्च 2017 जुमेरात को सुन्नी बरेलवी कान्फे्रंस होगी। यह इस्लामी जगत की महत्पूर्ण हच-चल होगी। इसकान्फेेे्रस मेे तीन तलाक पर चर्चा सहित समाजिक बुराईयों के खिलाफ अभियान चलाने का एलान किया जाएगा साथ ही साथ अमन व इत्तिहाद पर खास चर्चा होगी इसमे मुस्लिमो की समाजी शिक्षा के साथ दीनी तालीम पर भी जोर देने की बात होगी। हाफिज जकी खान नूरी ने अपनी तकरीर मे कहा कि तहरीके तहफ्फुजे सुन्नियत की ओर से होने वाली 2 मार्च को सुन्नी बरेलवी कान्फे्रंस की त्यारियां जोरो पर है दरगाह आला हजरत के सज्जादा नशीन मौलाना अहसन रजा खान हिन्दुस्तान के (कोने-कोने) हर इलाके के सज्जादा नशीनों इमामो मौलानाओं ब सूफी संतो रजाकारो मुलाकात करके सुन्नी बरेली कान्फे्रंस पहुचने व शिरकत करने अपील (दावत) दे रहें है। उन्होने बताया कि पीलीभीत जिला के पूरनपुर शेरपुर कला मुझझ लोधीपुर बीसलपुर, रसायखानपुर, मीरपुर, रहोला, विलसण्डा, कोहनी, केसरपुर, भुता, एरोला आदि जगहों पर जाकर मस्जिदों व खानकाहो में मीटिंग करके कान्फे्रस मे पहुचने की दावत दे रहे है। मुफ्ती नूर मोहम्मद हसनी ने कहा कि इस सुन्नी बरेलवी कान्फे्रस में 50 से ज्यादा देश भर के व विदेशो से खानकाहों व दरगाहों के सज्जादा नशीन पहुंच रहे है। इसमे ख्वाजा गरीव नवाज, दरगाह साबिर पाक, दरगहा हजरत निजामुद्दीन दिल्ली, बारिस पाक, महरहरा शरीफ, विलगिराम शरीफ, दरगाह मखदमू अशरफ, किछौछा शरीफ, रामपुर शरीफ, पीलीभीत दरगाह शाहजी मिंया आदि खानकाह के सज्जादा नशीन पहुंच रहे है। हाफिज मोहम्मद असलम नूरी ने बताया कि सुन्नी बरेली कान्फे्रस इस्लामिक इण्टर कालेज मे 2 मार्च सुबह 9 बजे से आयोजित की जाएगी इसके बाद आगरा, झासी में भी इस तरह के कोन्फे्रस होगी इस तरह की एक कड़ सुन्नी कान्फे्रस मुरादावाद में हो चुकी है। आखिर में दरगाहे आला हजरत के सज्जादा नशीन मौलाना अहसन रजा़ खां ने मुल्क में अमन व अमान की दुआ मांगी मीटिंग मे मुफ्ती सय्यद कफील हाशमी, मौलाना अआमिर रजा. हाफिज जाकिर हुसैन बरकाती, मुफ्ती साजिद हसनी, मौलाना गुलाम वारिस सय्यद जीशान रजा़, मौलाना जाहिद रजा़, मौलाना हाजी शाहिद रजा़ कारी मुश्ताक रजा़, मो सलीम, मौलाना लियाकत सैकड़ो संख्या में लोग मौजूद रहे। Jamiakhadijalilbanat.blogspot.com 9634316786

9634316786

No comments:

Post a Comment