Wednesday, June 28, 2017

शाने शाहजहांपुर डॉ. वसीम खान जनरल सर्जन की बेटी इरज फ़ातिमा ने किया जनपद का नाम रोशन *** --- मेडिकल के लिए Neet क्वालीफाई कर परिवार को दिया ईद का तोहफ़ा --- 5280 रैंक मिला, सरकारी मेडिकल कॉलेज में मिलेगा पढ़ाई का मौका शाहजहांपुर। कौन कहता है आसमां में छेद नही हो सकता, एक पत्थर तो हौसलो से उछालो यारो। ऐसी ही हौसलो वाली हैं शहर निवासी इरज फातिमा। इरज ने नीट(एमबीबीएस एडमिशन) परीक्षा में 5280 रैंक प्राप्त कर अपने परिवार के साथ इस जिले का भी नाम रोशन कर दिया। इसके लिए उन्हें तकक्षिला पब्लिक स्कूल प्रबंधक की ओर से सम्मानित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। शहर के मशहूर सर्जन डॉक्टर वसीम हसन खान की बेटी इरज फातिमा ने इस वर्ष हुई नीट परीक्षा में 5280 रैंक हासिल की है। उन्हें एमबीबीएस परीक्षा के लिए सरकारी कॉलेज में प्रवेश मिल सकेगा। इरज ने बताया कि उन्होंने 10 वीं की परीक्षा तकक्षिला पब्लिक स्कूल से पास की। इसके बाद कोटा जाकर 12 वीं की पढ़ाई के साथ कम्पटीशन की तैयारी की और इस परीक्षा को पास कर लिया। इरज ने बताया वह अपने पिता से प्रभावित है उनके तरह की डॉक्टर बनना चाहती है इसीलिए मेडिकल लाइन को कैरियर चुना। वह अपनी इस कामयाबी का श्रेय माता पिता व विद्यालय के गुरुजनो को देती हैं। बेटी की इस कामयाबी से माता पिता स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। उन्हें अपनी लाडली बेटी पर फक्र है।

*** डॉ. वसीम की बेटी इरज फ़ातिमा ने किया जनपद का नाम रोशन ***
--- मेडिकल के लिए Neet  क्वालीफाई कर परिवार को दिया ईद का तोहफ़ा
--- 5280 रैंक मिला, सरकारी मेडिकल कॉलेज में मिलेगा पढ़ाई का मौका
शाहजहांपुर। कौन कहता है आसमां में छेद नही हो सकता, एक पत्थर तो हौसलो से उछालो यारो। ऐसी ही हौसलो वाली हैं शहर निवासी इरज फातिमा। इरज ने नीट(एमबीबीएस एडमिशन) परीक्षा में 5280 रैंक प्राप्त कर अपने परिवार के साथ इस जिले का भी नाम रोशन कर दिया। इसके लिए उन्हें तकक्षिला पब्लिक स्कूल प्रबंधक की ओर से सम्मानित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।  शहर के मशहूर सर्जन डॉक्टर वसीम हसन खान की बेटी इरज फातिमा ने इस वर्ष हुई नीट परीक्षा में 5280 रैंक हासिल की है। उन्हें एमबीबीएस परीक्षा के लिए सरकारी कॉलेज में प्रवेश मिल सकेगा। इरज ने बताया कि उन्होंने 10 वीं की परीक्षा तकक्षिला पब्लिक स्कूल से पास की। इसके बाद कोटा जाकर 12 वीं की पढ़ाई के साथ कम्पटीशन की तैयारी की और इस परीक्षा को पास कर लिया। इरज ने बताया वह अपने पिता से प्रभावित है उनके तरह की डॉक्टर बनना चाहती है इसीलिए मेडिकल लाइन को कैरियर चुना। वह अपनी इस कामयाबी का श्रेय माता पिता व विद्यालय के गुरुजनो को देती हैं। बेटी की इस कामयाबी से माता पिता स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। उन्हें अपनी लाडली बेटी पर फक्र है।
Jamiakhadijalilbanat.blogspot.com

No comments:

Post a Comment