शरीयत तरीकत का हसीन संगम
उर्स ए मखदूमी 26,27,28 मुहर्रम (अव्लादे रसूल,गोसुल आलम,मेहबूबे यजदानी,सुल्तान सय्यद अशरफ जहाँगीर सिमनानी रहमतुल्लाह अलेह (किछौछा शरीफ उत्तर प्रदेश)
मखदूम अशरफ की आमद की खबर बजुबाने ख्वाजा गरीब नवाज़
रिसाला गौसिया में ख्वाजा गरीब नवाज़ फरमाते हे
मेरे सिलसिले में एक गौस जहाँगीर पैदा होगा और वो तरक्की के साथ मेरे सिलसिले को जारी करेगा
मखदूम पाक की करामत क्या बयान करे जहाँ हाथ रख देते वही करामातों को ज़हूर हो जाता था आपकी बेशुमार करामाते हे आपकी सबसे बड़ी करामत आपकी आल अव्लाद हे
700 साल से मखदूम पाकी की की अव्लाद में एक से एक वली पैदा हुवे
एक से एक इल्म जवाहर पारे पेदा हुवे
खुदा की कसम जो चेहरे मखदूम पाक के शहजादों के हे वह पूरे हिंदुस्तान में किसी और की नही
सरकार अब्दुर रज़्ज़ाक नुरुल एन आपकी अव्लाद.
हम शबिहे गोसे आज़म अली हुसैन अशरफ जिलानी
हज़रत सय्यद अहमद अशरफ
हुजूर सय्यद मुहद्दिसे आजम ए हिन्द आपकी नस्ल में
हज़रत सरकारे कला मुख़्तार अशरफ अशरफी उल जिलानी अपनी नस्ल में
हुजूर शेखे आज़म इज़हार मिया आपकी नस्ल में
हुज़ूर शेखुल इस्लाम मदनी मिया आपकी नस्ल में
हुज़ूर गाज़ी ए मिल्लत हाश्मी मिया आपकी नस्ल में
मज्ज़ुबे इलाही हुज़ूर अमीरे मिल्लत आपकी नस्ल में
हुज़ूर मेहबूब अशरफ अशरफी जिलानी आपकी नस्ल में
हुज़ूर तनवीर मिया आपकी नस्ल में
हुज़ूर महमूद अशरफ मिया साहिबे सज्जादा आपकी नस्ल में
हुज़ूर अशरफ ए मिल्लत अशरफ मिया आपकी नस्ल में
हुज़ूर मुजाहिदे इस्लाम आलमगीर मिया आपकी नस्ल में
हुज़ूर ताजुल उलमा नूरानी मिया आपकी नस्ल में
हुज़ूर अस्करी मिया आपकी नसल में
हुज़ूर सुब्हानी मिया आपकी नस्ल में
हुज़ूर समदानी मिया आपकी नस्ल में हे
एक से एक रूहानी इल्मी शख्सियत मखदूम पाक ने अता की
आले मख्दूम अशरफ की क्या शान हे
देख कर इनको हर अक्ल हैरान हे
अव्लादे मख्दूमें सिमनानि बच्चा बच्चा हे नूरानी
नूर वाला हर नूरी रहेगा मख्दूम अशरफ का डंका बजेगा
....तालिब
Jamiakhadijalilbanat.blogspot.com
..
सभी भाई अपने घरो पर 28 मुहर्रम को नियाज़ फातिहा का एहतेमाम करे
Share post
Jamiakhadijalilbanat.blogspot.com
No comments:
Post a Comment